मां के ननिहाल में स्थित समय मां के स्थान पर सांसद की पहल पर बन रहा है धर्मशाला, ग्राम प्रधान नें किया भूमि पूजन

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत गोनार ग्राम में स्थित प्राचीन समय माता के स्थान पर सोमवार को धर्मशाला के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम ग्राम प्रधान अजीत पाल उर्फ डब्लू के द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि जनपद कानपुर देहात से भारतीय जनता पार्टी के सांसद देवेंद्र सिंह “भोले” जिनकी माता कनक रानी सिंह का गोनार ग्राम में ननिहाल था और सांसद अपनी मां के साथ बचपन में औरैया जनपद के माधवपुर ग्राम से लगातार समय माता का दर्शन करने आया करते थे। समय माता में उनकी इतनी आस्था है कि विगत महीने वह गोनार ग्राम में एक बार पुनः माता रानी का दर्शन करने के लिए आए हुए थे और उनके द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय लोगों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में धर्मशाला एवं शौचालय बनाने की इच्छा जतायी थी, जिस पर ग्राम प्रधान अजीत पाल उर्फ डब्लू नें सहमति व्यक्त किया था और सोमवार को धर्मशाला हेतु भूमि पूजन ग्राम प्रधान द्वारा किया गया।

सांसद देवेंद्र सिंह भोले के अनुसार चूंकि उक्त मंदिर क्षेत्रीय लोगों के आस्था का विशिष्ट केंद्र है, मंदिर के विकास के लिए वह पर्यटन मंत्रालय से यहां पर विशेष कार्य कराए जाने हेतु मांग करेंगे। प्राचीन समय माता स्थान पर धर्मशाला एवं शौचालय का निर्माण होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस दौरान ग्राम प्रधान अजीत पाल डब्लू नें बताया कि अतिशीघ्र मंदिर प्रांगण में विभिन्न सुविधाओं से युक्त धर्मशाले का निर्माण कार्य संपन्न हो जाएगा।

error: Content is protected !!