तलवार द्वारा पिता-पुत्र पर प्राण घातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, सात अन्य को पूछताछ के बाद एसडीएम नें शांतिभंग में चौदह दिनों के लिए भेजा जेल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत रजौली ग्राम निवासी पिता-पुत्र पर विद्युत कनेक्शन को जोड़ने को लेकर हुए विवाद में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है एवं उक्त मामले में वांछित मुख्य आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले में एक नामजद तथा छःअन्य संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस नें शांतिभंग की धारा में चालान कर उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां पर उनकी जमानत को खारिज करते हुए एसडीएम नें चौदह दिनों के लिए जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि रजौली निवासी अद्या प्रसाद शुक्ल पुत्र स्व.जग प्रसाद शुक्ल का गांव के सामने हाईवे पर ढ़ाबा है, जिस पर विद्युत कनेक्शन के बाद केबल जोड़ने के लिए उन्होने शनिवार को लाईनमैन को बुलाया था। इसी दौरान बिहरा ग्राम निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन विश्वकर्मा नें लाइन जोड़ने से रोक दिया था। मनोज नें अपने पुत्र शत्रुहन विश्वकर्मा, श्रीप्रकाश विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा एवं अपनी पत्नी तथा कुछ अन्य लोगों के साथ उनके ढ़ाबे पर तलवार लेकर पहुंच गए और पिता-पुत्र को बुरी तरह से मारते हुए मरणासन्न कर दिया था। मामले में घायल के भाई ओम प्रकाश की तहरीर पर पांच नामजद सहित कई अज्ञात के विरूद्ध अपराध संख्या 177/2025 धारा 109(1), 110, 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3) एवं 131 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह नें एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पाण्डेय, सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत एवं थाने के उपनिरीक्षक रूदल बहादुर सिंह, राम आधार, राणा प्रताप सिंह, अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल वरूण राय, राजेश कुमार, कांस्टेबल योगेश यादव, राजेश मौर्य, धन्नू यादव, हरिकेश, पवन यादव, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल रमेश, इरशाद खां, धर्मेन्द्र, अभय, कांस्टेबल चन्दन कुमार तथा सर्विलांस टीम के देवेश यादव एवं कांस्टेबल संतोष कुमार नें जानलेवा हमला करने वाले आरोपी सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, शत्रुधन विश्वकर्मा एवं श्री प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा निवासी बिहरा लोहार पुरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। साथ ही मामले में नामदज आरोपी भारती देवी पत्नी मनोज कुमार विश्वकर्मा, इन्द्रजीत राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी बिहरा नैपुरवा, संदीप यादव पुत्र पन्ने यादव, बबलू यादव पुत्र राम मिलन यादव निवासी बिहरा जगाऊ पुरवा, गौरव मिश्र पुत्र तिलकराम मिश्र, आकाश ओझा पुत्र अंगद कुमार ओझा निवासी खैरी ओझा तथा राम प्रकाश पुत्र गंगाराम निवासी विजरा को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद शांतिभंग की आशंका में चालान कर उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस मुख्य अभियुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामबरन विश्वकर्मा की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!