अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल बुजुर्ग गांव की 90 वर्षीया वृद्धा राजपति देवी पत्नी स्व.आसाराम चौधरी का शव मंगलवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे लाहिलवारा गांव के एक गन्ने के खेत में पाया गया।
मृतका के बड़े पुत्र रामलगन चौधरी के अनुसार राजपति देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थीं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वे घर से निकली थीं। लेकिन देर शाम तक लौटकर नहीं आईं। पूरे दिन उन्हें आसपास के गांवों में खोजते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार की सुबह लाहिलवारा गांव की कुछ महिलाएं खेत में घास काटने गईं तो उन्होंने शव देखा और तुरंत गांव वालों को सूचना दिया।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मृतका के बेटे राज नारायन चौधरी द्वारा की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।