उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नें पैतृक गांव में किया पौधरोपण 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के न्यायाधीश द्वारा अपने पैतृक गांव दुबौलिया थाना अंतर्गत पायकपुर में पहुंचकर मंगलवार को पौधरोपण किया। उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से पौधरोपण करने की अपील किया।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश हृदयेश श्रीवास्तव प्रोटोकाल के तहत शाम को साढ़े तीन बजे अपने पैतृक गांव पायकपुर पहुँचे, उनके पहुंचते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग मिलने के लिए पहुंचे। जज हृदेश श्रीवास्तव,अखिलेश श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य, बृजेश श्रीवास्तव अधिवक्ता गोरखपुर, दुर्गेश श्रीवास्तव नें पौधरोपण किया। इस दौरान न्यायमूर्ति में कहा कि पौधरोपण करना सबड़े बड़ा पुनीत कार्य है, उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया।

इस दौरान अनुज श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, मनीष चौधरी गोलू, पं.विजय प्रकाश शास्त्री, विजयकांत चतुर्वेदी, प्रदीप चतुर्वेदी, शिवम गौड़, शिवबालक, राजेश, भदई, राम मिलन व डेईडीहा चौकी इंचार्ज प्यारे लाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!