अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद सुल्तानपुर में तदर्थ शिक्षक से फंड के भुगतान के एवज में घूस लेना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिक अजय यादव को महंगा पड़ गया। उसे एंटी करप्शन टीम द्वारा पांच हजार रुपये नगद लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम नें आरोपी के खिलाफ कुड़वार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। उक्त मामले से माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याप्त घूसखोरी का भी राजफाश हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लंभुआ के सुभाष इंटर कालेज कंधईपुर के तदर्थ शिक्षक संतोष सिंह नौ नवंबर, 2023 से सेवा से बाहर चल रहे हैं। फंड के भुगतान के लिए वह लगातार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। सूचना के अनुसार जीपीएफ संबंधी पटल देख रहे लिपिक अजय यादव नें उनसे जिला विद्यालय निरीक्षक व लेखाधिकारी के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत की मांग किया था।
लगातार रुपयों की मांग होने पर पीड़ित ने अयोध्या स्थिति पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन ( एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन ) को सूचना दे रखी थी। मंगलवार को जैसे ही उन्होंने पांच हजार रुपये अजय यादव को दिए, टीम नें उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे गोपनीय ढंग से कुड़वार थाना ले जाया गया, जहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।