अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद अम्बेडकरनगर के तहसील जलालपुर में एंटी करप्शन की टीम नें कानूनगो भुवन प्रताप सिंह को सात हजार रुपये घूस के रूप में लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निवारण टीम द्वारा कानूनगो को रंगेहाथ तहसील परिसर से पकड़े जाने पर मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना के अनुसार कानूनगो द्वारा इससे पहले पीड़ित से आठ हजार रुपये लिया जा चुका था। उल्लेखनीय है कि उक्त तहसील में भ्रष्टाचार में लिप्त की राजस्व कर्मी पकड़े जा चुके हैं, फिर भी इन लोगों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है।