अजीत पार्थ न्यूज हर्रैया बस्ती
लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कप्तानगंज थाना अंतर्गत त्रिलोकपुर ग्राम के सामने खड़ी ट्रक में पीछे से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल युवक को सीएचसी कप्तानगंज पहुँचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों नें उसे जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पढ़नी ग्राम निवासी जय यादव 26 पुत्र कन्हैया लाल यादव मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 एक्यू 9824 पर परिवार की चंद्रावती पत्नी जगराम यादव को बैठाकर कप्तानगंज बाजार जा रहा था। अभी वह त्रिलोकपुर निवासी विनय वर्मा के गिट्टी मोरंग की दुकान के सामने पहुंचा था कि ट्रक नंबर यूपी 32 टीएन 2745 खड़ा करके चालक टायर से गिट्टी निकाल रहा था कि इसी दौरान पीछे से जय यादव की मोटरसाइकिल खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे जय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल जय यादव को अस्पताल पहुंचाया।


