नौ माह पूर्व दुल्हन बनी युवती की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, मायके वालों नें लगाया दहेज हत्या का आरोप

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के हर्रैया थाना अंतर्गत लबदहा ग्राम में रविवार की सुबह करीब सात बजे संदिग्ध परिस्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। दुल्हन की असामयिक मौत से घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने में जुट गई। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया। वहीं पुलिस महिला की हत्या व आत्महत्या को लेकर खुद ही उलझ गई है।

रोते-बिलखते मृतका के परिजन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लबदहा ग्राम में नवविवाहिता नेहा 25 पत्नी दीपचंद्र गुप्ता में शनिवार की रात में पति-पत्नी के बीच में आपसी विवाद हो गया। रात में ही महिला ने अपने पिता राम अवतार से विवाद की बात बताया था। इधर रविवार को सुबह महिला की घर पर संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गई। पुत्री की मौत की सूचना पर मायकेवाले निवासी महुआ लखनपुर से भी भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मृतका के ससुरालियों का कहना है कि नेहा नें छत की कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है। वहीं मायके वालों नें दहेज उत्पीड़न कर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिससे पुलिस हत्या व आत्महत्या को लेकर खुद उलझ गई है। वही गांव में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रहा है। मृतका नेहा की विगत नवंबर में विवाह हुआ था। पुलिस नें महिला के पति व सास को हिरासत में ले लिया है।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह का कहना है कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

error: Content is protected !!