अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सीबीसीआईडी में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह 28 के द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली महानगर अंतर्गत ट्रांजिट हॉस्टल में रहने वाले सीबीसीआईडी में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नें बुधवार की शाम करीब चार बजे अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने विभिन्न साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
उल्लेखनीय है कि साल 2019 बैच के पीपीएस अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह मूल रूप से इटावा जनपद के भरथना तहसील के निवासी हैं। उनके एक भाई तहसीलदार पद पर कार्यरत है तथा उनका परिवार इटावा जनपद के शांति नगर कॉलोनी में निवास करता है। एएसपी की पत्नी नें किन परिस्थिति में आत्महत्या किया है, इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक एएसपी के बीच में परिवारिक विवाद चल रहा था। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। विदित हो कि राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही की पत्नी वें एक दिन पूर्व आत्महत्या कर लिया था। उक्त सिपाही द्वारा मृतका के साथ चार महीने पूर्व प्रेम विवाह किया गया था।