अज्ञात ट्रेलर नें मोटरसाइकिल सवार दंपति को मारा जोरदार टक्कर, महिला की हुई दर्दनाक मौत,पति घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर खजुहा ग्राम के निकट बाइक सवार दंपति को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर नें जोरदार ठोकर मार दिया। उक्त हादसे में बाइक सवार महिला सड़क पर गिरकर ट्रेलर की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा पति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया तथा शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना अंतर्गत कूकनगर (झीनपूनिया) ग्राम निवासी सावित्री देवी 45 पत्नी गजराज अपनी बीमार मां को देखने के लिए बस्ती जिले के गोटवा के निकट स्थित एक नर्सिंग होम में आई हुई थीं, जहां पर दो दिन रुकने के बाद गुरुवार को अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही थी, साथ में दो अलग-अलग बाइक पर चार अन्य लोग भी साथ में जा रहे थे। यह लोग अभी खजुहा ग्राम के निकट पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर नें जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे पीछे बैठी हुई सावित्री देवी उसके पहिए के नीचे आ गई और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा उनके पति गजराज को मामूली चोटे आईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गजराज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।

error: Content is protected !!