अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हरैया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर भारत नगर तेनुआ के निकट ट्रामा सेंटर पीजीआई लखनऊ से मरीज को छोड़कर मुजफ्फरपुर बिहार जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर एक साइकिल सवार क जोरदार टक्कर ठोकर मारने के बाद सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे साइकिल चालक और एंबुलेंस चालक दोनों घायल हो गए। साइकिल चालक को सीएचसी हरैया में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि एंबुलेंस चालक का इलाज कस्बे के निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरपुर,बिहार निवासी एम्बुलेंस चालक जितेंद्र कुमार एवं फार्मासिस्ट शुभम कुमार के साथ एंबुलेंस संख्या बीआर 06 पीई 3079 से मरीज लेकर ट्रामा सेंटर पीजीआई लखनऊ छोड़ने गया हुआ था। वापसी में वह मुजफ्फरपुर बिहार जा रहा था कि शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना अंतर्गत भारत नगर तेनुआ के पास एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और एक साइकिल को ठोकर मारती हुई सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। जिससे साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एंबुलेंस चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई। फार्मासिस्ट शुभम कुमार बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने साइकिल चालक पन्नालाल 55 पुत्र जोखू निवासी तेनुआ, थाना हर्रैया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।