अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद गोंडा में रविवार की सुबह करीब दस बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। उक्त हादसे की खबर सुनकर हर कोई सकते में आ गया। सूचना के अनुसार ओवरलोड अनियंत्रित बोलेरो के अचानक नहर में पलट जाने की वजह से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा हादसे में एक बच्ची बाल-बाल बच गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे चले राहत एवं बचाव कार्य में तीन लोगों को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस सहित प्रशासनिक अमला पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के मोतीगंज थाना अंतर्गत सीहागांव निवासी प्रहलाद गुप्ता बोलेरो से अपने परिवार के सदस्यों तथा मित्रों के साथ खरगूपुर थाना अंतर्गत स्थित बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। यह लोग अभी इटियाथोक थाना अंतर्गत पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के निकट पहुंचे थे कि लबालब भरे हुए सरयू नहर के पुल के पास उनकी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में घुस गई, जिससे बोलेरो में सवार कुल 16 लोगों में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय बोलोरो लाक था, जिससे उसमें सवार सभी लोगों का दम घुटने लगा और मौत हो गई। 7 सीटर बोलेरो में कुल 16 लोग सवार थे, जिससे ओवरलोड बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिरी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए।
उक्त दुर्घटना में रामकरन उर्फ पहलवान 40 पुत्र रामदेव, ललिता 32 पत्नी रामकरन, सौम्या 9 पुत्री रामकरन, शुभ 7 पुत्र रामकरन, दुर्गा 30 पत्नी राम रूप,अमित 12 पुत्र राम रूप, बीना कसौधन 38 पत्नी प्रहलाद कसौधन, काजल 20 पुत्री प्रहलाद कसौधन, महक 17 पुत्री प्रहलाद कसौधन, मंजू 26 पत्नी रामशरण लल्ला निवासीगण सीहागांव, थाना मोतीगंज, गोंडा अंजू वर्मा उर्फ गुड़िया 20 पुत्री राजित राम वर्मा निवासी ग्राम राजापुर परसौरा, थाना मोतीगंज, गोंडा की मौके पर मौत हो गई।
दुर्घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम हादसे में गायब व्यक्ति की नहर में तलाश कर रही है और घटना में घायल सभी का इलाज जैन मेडिकल कॉलेज से संबंध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में किया जा रहा है।
दुर्घटना का समाचार लखनऊ पहुंचने ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं एवं दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का आदेश जारी किया है।