सेना के रिटायर्ड जवान की लोहे की राड द्वारा सिर में वार करने के साथ-साथ, चाकुओं से गोदकर हुई दिनदहाड़े निर्मम हत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत महुडर (निकट हुंडई एजेंसी) के पास सोमवार की दोपहर करीब दो बजे सेना से अवकाश प्राप्त एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर लोहे के राड द्वारा प्रहार करने के साथ-साथ चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेने के साथ-साथ छानबीन में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुधौली थाना अंतर्गत अंबारी ग्राम निवासी सेना से अवकाश प्राप्त जवान रमापति पांडेय विगत करीब डेढ़ वर्ष से पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत महुडर में किराए के मकान में रहते थे, उनके साथ उनका 14 वर्षीय पौत्र भी रहता था। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे रमापति पांडेय पर दिनदहाड़े हमला किया गया और राड के प्रहार के साथ-साथ चाकू से ताबड़तोड़ गोदने के कारण उनकी मौत हो गई।

पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पुलिस नें जब देखा तो एक कमरे में उनका शव खून से लथपथ प्राप्त हुआ। मृतक सेना के जवान के एक पुत्र संतोष पांडेय सेना में ही तैनात हैं, जबकि दूसरे पुत्र संजीव पांडेय भी निजी रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। पुलिस का कहना है कि उक्त हत्या में शामिल व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जिसके लिए मोहल्ले में मौजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!