अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत नाल्हीपुर निवासी साठ वर्षीय सालिकराम पुत्र भगौती प्रसाद विगत छः जुलाई को मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान मेडिकल कालेज लखनऊ में उनकी मृत्यु हो गई थी।मामले में मृतक के नाती दीपक मिश्रा पुत्र रमेश चंद्र मिश्रा की तहरीर पर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51एवाई 8510 के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाने में अपराध संख्या 281/106(1) बीएनएस के मुकदमा पंजीकृत हुआ है।