पिछले चार दिनों से तेजी से बढ़ रहा है सरयू नदी का जलस्त

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार बढ़ रहे सरयू नदी के जलस्तर के कारण नदी और तटबंध के बीच बसे गांव सुविखा बाबू और टेढ़वा गांव के ग्रामीण की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। इन गांवों के ग्रामीण को आनेजाने के लिए प्रशासन के तरफ से पांच नावें लगाई गई है। वही केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार नदी का जलस्तर मंगलवार शाम पांच बजे 92•770 पर पहुंच गया है,जो कि डेंजर लेवल 92•730 से पांच सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। बाढ़ पूर्वानुमान के अनुसार नदी का जलस्तर अभी और बढ़ने का अनुमान है।

लगातार नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर तटबंध पर नदी के बहाव का दबाव बना हुआ है। कटरिया गांव के पास बने ठोकर नम्बर एक पर काफी तेज दबाव बना हुआ है। जहां पर नदी की धारा तेजी से टकरा रही है। वही गौरा सैदाबाद तटबंध पर पारा गांव के पास नदी की धारा सीधे तटबंध से टकरा कर बह रही है।
नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी का फैलाव नदी और तटबंध के बीच पूरी तरह से फ़ैल रहा है। सुविखा बाबू गांव और टेढ़वा पूरी तरह से मैरूंड हो गया है। यहां के लोग नाव से होकर आ-जा रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। हालांकि प्रशासन नें इन गांवों के लोगों को आने-जाने के लिए पांच छोटी नावें लगाईं है। साथ ही पशुपालकों को पशुओं के चारे के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!