अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मरवटिया तिवारी ग्राम में मंगलवार की दोपहर में एक युवती की विद्युत स्पर्शाघात की वजह से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी शबाना खातून 22 पुत्र मोहम्मद असलम घर पर पंखा सही कर रही थी कि इसी दौरान वह करंट की चपेट में आने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए, जहां पर चिकित्सकों नें युवती को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।