अलग-अलग मामलों में दो किशोरियों को लेकर भागने वाले अभियुक्तों को लालगंज पुलिस नें किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत दो नाबालिग किशोरियों को बहला फुसलाकर भगा कर दुष्कर्म करने के मामले में दो अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय नें बुधवार को ताबड़तोड़ गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया।

प्रथम मामले में लालगंज पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 167/ 2025 धारा 363, 366, 376 भारतीय दंड विधान व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले में वांछित अभियुक्त प्रदुम्न चौहान पुत्र जोखू चौहान को बुधवार को दिन में करीब ग्यारह बजे देईसांड़-बानपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया।

साथ ही दूसरे मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 180 / 2025 धारा 137(2), 65(1),87 115(2) भारतीय न्याय संहिता व 5 एल/ 6 पोक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त अजीत पांडेय पुत्र हरिप्रसाद पांडेय निवासी ग्राम बक्सर श्रद्धा पुरवा, थाना नगर, जनपद बस्ती को बुधवार को करीब सवा बारह बजे महादेवा चौराहे के निकट से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।

error: Content is protected !!