बस्ती
राजकीय फल संरक्षण केंद्र के तत्वावधान में हरैया ब्लाक के ग्राम पंचायत भदावल में मुख्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन ग्राम प्रधान रोशन अली और भारतीय स्टेट बैंक भदावल के शाखा प्रबंधक दिनेश प्रकाश ने किया। प्रशिक्षण में 30 महिला-पुरुष सदस्यों ने हिस्सा लिया।
प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा व सेवानिवृत्त पर्यवेक्षक जगनारायण ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि दो लाख रुपए का प्रोजेक्ट लगाने पर एक लाख रुपए की धनराशि विभाग उपलब्ध कराएगा। प्रशिक्षण का समापन एडीओ पंचायत ने किया। इस मौके पर कनिष्ठ सहायक राहुल व प्रभारी विजय कुमार मौजूद रहे।