अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत खझौला चौकी क्षेत्र के बनकसही चौराहे पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार स्कूटी एवं मोटरसाइकिल के जोरदार भिड़ंत में आईटीबीपी के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रत्नेश कुमार पांडेय निवासी ग्राम कलान, जनपद संतकबीरनगर आईटीबीपी में जवान के पद पर कार्यरत हैं। वह सोमवार की शाम मोटरसाइकिल द्वारा जा रहे थे कि इसी बीच तेज रफ्तार स्कूटी से उनके बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे रत्नेश कुमार पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई तथा स्कूटी सवार दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्कूटी छोड़कर फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खझौला पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। आईटीबीपी के जवान की आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


