खेत में बिछाए गए बिजली के केबल के चपेट में आने से रिटायर्ड शिक्षक की हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत बबुरहिया ग्राम में बिजली के केबल के चपेट में आने की वजह से एक बुजुर्ग अध्यापक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बबुरहिया ग्राम निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक जैसराम चौधरी 65 अपने धान के खेत के मेड़ पर उगे हुए घास-फूस को साफ करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वह खेत के एक किनारे पर बिछाए गए बिजली के केबल के चपेट में आ गए। परिजनों के अनुसार काफी देर तक उनके घर न लौटने पर उनकी तलाश किया गया तो वह खेत के मेड़ के किनारे बेहोशी के हालात में पाए गए।

आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया गया, जहां पर उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक नें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया, जहां पर पहुंचते ही डॉक्टर नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। अवकाशप्राप्त शिक्षक के असामयिक मौत से परिजनों सहित संपूर्ण ग्राम में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

error: Content is protected !!