पौराणिक बेहिलनाथ मंदिर पर आयोजित संकीर्तन में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

∆~~इकतीस दिवसीय कार्यक्रम में नित्य सजता है बाबा का दरबार

∆~~शिवमहापुराण की कथा में भक्तजन लगा रहे हैं गोते

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

पौराणिक बेहिलनाथ शिवमन्दिर पर इकतीस दिवसीय श्रीरामनाम संकीर्तन एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। उक्त आयोजन में प्रतिदिन भंडारे के साथ बाबा का दिव्य श्रृंगार कर झांकी आयोजित किया जाता है।

उक्त कार्यक्रम में अवधधाम से पधारे संत प्रेममूर्ति जी के मुखारबिंद से संगीतमय शिवमहापुराण की कथा का श्रवण कर श्रद्धालु आनंदित हो रहे हैं।

कार्यक्रम के आयोजक संजय उपाध्याय के अनुसार आगामी सत्रह अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें करीब दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता होगी।

कथा के समाप्ति पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख रमेश बहादुर सिंह ‘बब्बू’ एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा भांग से सजे हुए भगवान भोलेनाथ की दिव्य आरती किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से थाल्हापार मंदिर के मुख्य अर्चक संत रामदास डा.आरपी शुक्ल,विक्रम पाल, प्रधान प्रतिनिधि खड़ौहा सुनील उपाध्याय, बेचूलाल अग्रहरि,अमरनाथ यादव, जगदम्बा शुक्ल, काशी पांडेय, कुंवर साहब,राजन सिंह, संतराम चौधरी, विजय उपाध्याय, संजय सिंह अद्या अग्रहरि, रिखई अग्रहरि,अजीत अग्रहरि, मिथुन शर्मा, रमेश पांडेय, रामानुज शुक्ल, अर्जुन पांडेय, राजेंद्र शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!