महिला लेखपाल को एंटी करप्शन टीम नें पचास हजार रुपये घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद उन्नाव में एंटी करप्शन टीम नें महिला लेखपाल ममता प्रजापति को एक किसान से पचास हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

किसान श्रीराम अपनी जमीन को व्यावसायिक कराना चाहता था, जिसके लिए लेखपाल द्वारा उससे रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम नें महिला लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी नें लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया है।

error: Content is protected !!