सोलह सितंबर को जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपेगा ग्रापए

हर्रैया, बस्ती

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश इकाई के निर्देश पर 16 सितंबर को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी क्रम में बस्ती के जिलाधिकारी को प्रातः 11 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला महामंत्री अनिल कुमार पाण्डेय नें उक्त जानकारी दिया।

जिला महामंत्री ने बताया कि जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी नें सभी तहसील अध्यक्षों को तहसीलों को सभी सदस्यों के साथ ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचने की अपील किया है। महामंत्री नें बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकार हितों और सुरक्षा से जुड़े सात बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। कहा कि इस दौरान प्रदेश महामंत्री डॉ.संजय द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!