मौसा के घर आए युवक को चोर समझकर ग्रामीणों नें पीटा

दुबौलिया, बस्ती

वर्तमान समय में चोरी की अफवाहों को लेकर दहशत फैला हुआ है। वहीं ग्रामीण अपने-अपने गांवों में टोली बनाकर पहरेदारी कर गांव की सुरक्षा कर रहे हैं, ऐसे में संदिग्ध लोग ग्रामीणों का निशाना बन जा रहे हैं। कही अर्धविक्षिप्त तो कहीं बाहरी लोगों की पिटाई कर दे रहे हैं।

शनिवार की रात करीब 9 बजे अम्बेडकर नगर जनपद से अपने मौसा के घर आए युवक को ग्रामीणों नें मारा-पीटा। जानकारी के अनुसार युवक सचिन अपने मौसा जैसराम चौधरी निवासी खदरा के घर आया हुआ था। रात करीब नौ बजे के आसपास सचिन के मित्र जो कि अयोध्या से आ रहे थे, उनको लेने के लिए ललहवा चौराहे पर जा रहा था कि नरहरपुर में बने अन्नपूर्णा भवन के सामने लाइट जलता देख सचिन रुककर लघुशंका करने लगा। इसी दौरान पहरेदारी कर रहे नरहरपुर के कुछ ग्रामीणों नें युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर दिया,साथ ही फोन भी छीन लिया। युवक को पकड़ने के बाद गांव में ले गए और पूछताछ किया। इस दौरान युवक नें अपने मौसा का नाम बताया। उसके बाद ग्रामीण मौसा से बात कर बुलवाया और युवक सचिन को उनके हवाले कर दिया।

error: Content is protected !!