अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
वर्तमान समय में समाज में फैले हुए अफवाहों से सावधानी बरतने के लिए प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार द्वारा बनकटी कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार की शाम नुक्कड़ जागरूकता अभियान के तहत कस्बे के नागरिकों को समाज में भ्रांतियों के रूप में फैली हुई विभिन्न अफवाहों से जागरूक रहने के लिए विस्तार से बताया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय गांवों में ड्रोन के बारे में विभिन्न भ्रांतियां फैली हुई हैं, लोगों का कहना है कि इससे गांवों में चोरियां हो रही हैं, जबकि उक्त ड्रोन सर्वे सरकार का एक विशेष अभियान था, जिसके तहत नदियों के बाढ़ के बारे में सर्वे हो रहा था, जो कि वर्तमान समय में बंद हो चुका है। उक्त ड्रोन सर्वे के बारे में ग्रामीणों में अफवाह फैल गया था कि ड्रोन के माध्यम से चोरियां हो रही हैं,जबकि यह सत्यता से परे है।
इसी के साथ गांवों में विभिन्न प्रकार के मंदबुद्धि लोग अक्सर टहला करते हैं, जिनको लोग चोर समझकर मारने-पीटने लगते हैं, इससे हमें बचना होगा और अगर गांव में कोई मंदबुद्धि व्यक्ति अथवा महिला भटकते हुए मिल जाएं तो उसके बारे में डायल 112 या स्थानीय थाने को अवश्य सूचित करें और किसी भी दशा में कानून अपने हाथ में न लें। पुलिस उस व्यक्ति के बारे में जानकारी करके अपना कार्य संपादित करेगी।
इस दौरान उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षी विजय यादव, अनिल यादव, अरविंद चौहान, प्रमोद यादव व विकास गौड़ सहित कस्बे के तमाम नागरिक मौजूद रहे।