अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत टाटा मोटर्स गोटवा बाजार से विगत 13 सितंबर को गायब हुई मोटरसाइकिल सर्राफा व्यवसायी से लूट करने के दौरान गोरखपुर में बरामद हुई है। उक्त मामले में गोरखपुर पुलिस सहित बस्ती की पुलिस विधिवत जांच पड़ताल कर रही है।
उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स की फर्म एसपी ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड गोटवा बाजार में सर्विस वारंटी सहायक के पद पर कार्यरत बस्ती जनपद के गौर थाना अंतर्गत ग्राम चित्रा निवासी दीपक यादव पुत्र परमेश्वर यादव की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51एएच 6988 विगत 13 सितंबर को गायब हो गई थी। उक्त प्रकरण में पीड़ित दीपक यादव द्वारा डायल 112 सहित स्थानीय नगर थाने को सूचित किया था और मामले से संबंधित तहरीर पुलिस को दिया था।
इसी दौरान मोटरसाइकिल चोरों द्वारा गोरखपुर के एक सर्राफा व्यवसायी के यहां से लूट करने के पश्चात चोरी की गई मोटरसाइकिल से भाग रहे थे कि अचानक स्थानीय लोगों द्वारा धावा बोल दिया गया, अपने आप को घिरता हुआ देखकर लुटेरे मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। लूट की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची गोरखपुर पुलिस नें मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा जानकारी प्राप्त किया तो उक्त बाइक दीपक यादव के जीजा के नाम से निकली। पुलिस द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर से मिले मोबाइल नंबर द्वारा जब उनसे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल उनके साले दीपक द्वारा चलाया जा रहा है और वह बाइक एक दिन पूर्व बस्ती जनपद से गायब हो चुकी है। फिलहाल उक्त प्रकरण में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।