अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के गनवरिया कला गांव के 16 वर्षीय शिवा गौड़ पुत्र गोपाल गौड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसका शव गांव के पश्चिम करीब 500 मीटर दूर बेर के पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला।
फाइल फोटो – मृतक शिवा गौड़
शिवा के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में सब लोग खाना खाकर सो गए थे। सुबह जब लोग जगे तो पता चला कि किशोर का शव पेड़ से लटक रहा है। उक्त मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।