नवयुवक लुटेरे गिरोह को बस्ती पुलिस नें किया गिरफ्तार, लूट का माल खरीदने वाले दो सर्राफा व्यवसायी भी पकड़ाए

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा सोमवार को बड़ा खुलासा किया गया है। एसपी के अनुसार मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस नें बड़ी कार्रवाई किया है। लालगंज और मुंडेरवा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से महिलाओं के मंगलसूत्र और लॉकेट छीनने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।

पुलिस नें इस गिरोह के सरगना बालकेश पुत्र रूदल निवासी पसड़ा सेमाडांड़ी, थाना लालगंज, बस्ती सहित इसमें शामिल एक बाल अपचारी समेत कुल आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस नें सर्राफा कारोबारी की दुकान से छिनैती के चार लॉकेट और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल व चाकू बरामद किए हैं। उक्त मामले में दोनो सर्राफा कारोबारियों को भी दबोचा गया है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लालगंज से कुदरहा जाने वाले मार्ग पर भक्तूपुर के पास कुआनो नदी पुलिया के निकट से आरोपियों को गिरफ्तार किया। यहां पुलिस के हत्थे आरोपी बालकेश, शत्रुधन उर्फ पंगुल पुत्र रामू निवासी बानपुर, थाना लालगंज, विवेक पुत्र धर्मेंद्र ग्राम पसड़ा, थाना लालगंज, विनीत चौधरी पुत्र राम सुरेश चौधरी निवासी ग्राम अमरौना, थाना लालगंज, विवेक पुत्र राकेश निवासी पसड़ा सेमाडांड़ी, थाना लालगंज और एक बाल अपचारी चढ़े। पूछताछ में बदमाशों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी।

पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर थाना लालगंज अंतर्गत छिनैती के लॉकेट खरीदने वाले दो सोनार, गौरी शंकर पुत्र घूरहू निवासी बानपुर, थाना लालगंज और इन्द्रजीत वर्मा पुत्र हरिप्रसाद निवासी बानपुर, थाना लालगंज, बस्ती को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी अभिनंदन के अनुसार आरोपी बालकेश के खिलाफ पहले से 3, और शत्रुध्न उर्फ पंगुल, विवेक, विनीत चौधरी, विवेक द्वितीय व बाल अपचारी के खिलाफ पहले से दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह राह चलते महिलाओं को निशाना बनाता था।

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अलावा संतकबीरनगर की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार, थानाध्यक्ष मुंडेरवा प्रदीप सिंह,एसओजी प्रभारी विकास यादव,स्वाट टीम प्रभारी संतोष गौड़, सर्विलांस टीम प्रभारी शशिकांत, चौकी प्रभारी कुदरहा महेश शर्मा, आरक्षी लालू प्रसाद यादव, अजीत कुमार गुप्ता, संजीत यादव, विजय यादव, रमेश यादव, बाबूलाल,दयानाथ राम, राकेश यादव व आशुतोष यादव शामिल रहे।

error: Content is protected !!