अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद गोंडा के नवाबगंज थाने में तैनात मुख्य आरक्षी योगेंद्र नाथ यादव की इलाज के दौरान किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाने के सरयू घाट चौकी क्षेत्र के कटरा भोगचंद गांव में बाइक से गस्त कर रहे मुख्य आरक्षी अभिषेक सिंह तथा योगेंद्र नाथ यादव की मोटरसाइकिल विगत 17 सितंबर को अनियंत्रित होकर फिसल गई थी, जिससे दोनों मुख्य आरक्षी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
थानाध्यक्ष अभय सिंह के अनुसार दोनों घायल हेड कांस्टेबलों को स्थानीय पुलिस की मदद से राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या पहुंचाया गया, जहां पर योगेंद्र नाथ यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि दुर्घटना में एक अन्य घायल हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह का इलाज अयोध्या मेडिकल कॉलेज में ही हो रहा है। इलाज के दौरान मुख्य आरक्षी योगेंद्र नाथ यादव की सोमवार को लखनऊ में मौत हो गई। उनके असामायिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उल्लेखनीय है कि मृतक मुख्य आरक्षी योगेंद्र नाथ यादव संत कबीर नगर जनपद के ग्राम मरवट, थाना धनघटा के मूल निवासी थे और विगत एक वर्ष पूर्व उनकी तैनाती नवाबगंज थाने में हुई थी।