अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में गुरुवार की दोपहर शौचालय की भूमि से निकले हड्डों द्वारा विद्यालय के बच्चों पर हमला बोल दिया गया, इस दौरान हड्डों नें बच्चों को बुरी तरह से काटकर जख्मी कर दिया। जिसमें से एक मासूम की मौत गुरुवार को ही हो गई थी तथा बुरी तरह से जख्मी दूसरे मासूम की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई। उक्त घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम में एक निजी विद्यालय में गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया, जब शौचालय की भूमि से निकले हड्डों नें विद्यालय के मासूमों पर हमला बोल दिया और उन्हें झुंड बनाकर घेर-घेरकर बुरी तरह काटते हुए जख्मी कर दिया। इस दौरान इलाज के लिए आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर जगदीशपुर ग्राम निवासी 7 वर्षीय आर्यन पुत्र इंद्रदेव की गुरुवार को ही मौत हो गई तथा कुछ और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिसमें से 5 वर्षीय प्रशांत पुत्र सुधांशु निवासी ग्राम बरहपुर, थाना हरैया जो अपने ननिहाल मितवापुर में नाना रामेश्वर के यहां रहकर पढ़ाई करता था उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक प्रशांत का शुक्रवार को ही पांचवा जन्मदिन मनाया जाना था। अचानक से हुई इस घटना ने माहौल को शोक में बदल दिया।दो बच्चों की इस तरह से हुई मौत की खबर पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।