मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को चोर समझकर मारने-पीटने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को चोर समझकर मारने-पीटने वाले लोगों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 253/ 25 धारा- 115(2), 351(3), 117(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीकृत कर मामले में आरोपी चार अभियुक्तों महेंद्र पुत्र रामनरेश, अनिल कुमार पुत्र जयश्री, अनिल विश्वकर्मा पुत्र मस्तराम, बलवंत उर्फ पिंटू पुत्र स्व.अशोक कुमार निवासीगण ग्राम गौरा उपाध्याय, थाना लालगंज, जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सहित महादेवा चौकी प्रभारी देवव्रत शर्मा, कांस्टेबल अरविंद दुबे शामिल रहे।

error: Content is protected !!