अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बानपुर ग्राम में विगत पखवाड़े भर पूर्व विवाहिता के मौत के मामले में स्थानीय पुलिस नें मुकदमे में वांछित पति को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दहेज हत्या के अपराध में वांछित पति सुनील पांडेय पुत्र कपिल देव पांडेय को मंगलवार की दोपहर करीब सवा दो बजे मकदूमपुर मोड़ बानपुर मार्ग से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस नें गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 5 अक्टूबर को बानपुर ग्राम निवासी अदिति 24 पत्नी सुनील पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में विषय पदार्थ खाने से जिला अस्पताल बस्ती में मौत हो गई थी। उक्त मामले में विवाहिता अदिति के पिता दिलीपचंद्र मणि त्रिपाठी पुत्र स्व.राज किशोर मणि निवासी ग्राम खरवनिया खुर्द, थाना महुली, जनपद संत कबीर नगर की तहरीर पर लालगंज पुलिस नें पति, जेठ, देवर, सास-ससुर तथा जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित हेड कांस्टेबल मिथिलेश मिश्र तथा कांस्टेबल विकास गौड़ शामिल रहे।


