डीसीएम और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत शिवाघाट मार्ग पर ओवरब्रिज के निकट शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे डीसीएम और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक नें एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बढ़या ग्राम निवासी रामू यादव पुत्र रामचंद्र यादव अपनी मोटरसाइकिल पर पिपरिया ग्राम निवासी लक्ष्मण गौड़ पुत्र मेंहीलाल गौड़ को बैठाकर शिवाघाट की तरफ से गौर आ रहा था, अभी वह गौर ओवरब्रिज के निकट पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम के चपेट में आ गया, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर बैठे हुए लक्ष्मण गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चालक रामू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रभारी निरीक्षक गौर परमाशंकर यादव के अनुसार डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि मौके से चालक फरार हो गया। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!