अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
कार्तिक पूर्णिमा महापर्व पर देवरिया जनपद के बरहज में स्थित सरयू नदी के थाना घाट पर एक डोंगी नाव पलट गई, जिससे नाव में सवार 13 लोग डूबने से बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर स्नान हेतु बरहज के थाना घाट पर आसपास के सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्तमान समय में सरयू नदी की धारा चार जलस्रोतों में बह रही है, इसी दौरान थाना घाट पर एक डोंगी नाव पर कुल 13 लोग सवार होकर उस पार जा रहे थे। नाव में महिलाएं और बच्चे भी बैठे हुए थे। सवारियों से भरी हुई नाव अभी घाट से नदी की धारा में मात्र 50 मीटर पहुंची थी कि ओवरलोड होने की वजह से अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई।
उल्लेखनीय है कि नाव जिस जगह पलटी उस जगह मात्र 4 फीट गहरा पानी था, अन्यथा बड़ा हादसा होने की संभावना थी। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों द्वारा नाव सवार लोगों को आनन-फानन में बचाया गया। लेकिन उनके सामान मोबाइल, कपड़े, रुपये एवं पूजन सामग्री नदी की धारा में बह गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में नदी में डोंगी नाव अधिकतर संख्या में चल रही हैं जो की दुर्घटना कारण बन रही है।


