बस्ती के युवक की बिहार के बरौनी स्टेशन पर ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत पूरेओरीराय ग्राम निवासी मनोज कुमार 22 की संदिग्ध परिस्थिति में बरौनी स्टेशन पर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज विगत तीन दिन पूर्व मुंबई से ट्रेन द्वारा घर आ रहा था। शुक्रवार को बेगूसराय जनपद के बरौनी स्टेशन से जीआरपी का फोन आया कि एक युवक की ट्रेन से काटने की वजह से मौत हो गई है।

जीआरपी पुलिस द्वारा परिजनों को फोटो भेजा गया, जिस पर परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई। मृत युवक मुंबई में रहकर टाइल्स लगाने का कार्य करता था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव बरौनी से उसके घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के अनुसार मृतक मनोज दो भाइयों में सबसे छोटा था।

error: Content is protected !!