अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बृहद ग्राम खोरिया में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक छात्रा की असामयिक मौत हो गई। छात्रा की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया, और इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खोरिया ग्राम निवासी सोनी गुप्ता पुत्री राजकुमार गुप्ता रविवार की दोपहर घर में लगे हुए मोटर पंप को चला रही थी कि इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे वह मौके पर बेहोश होकर गिर गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां पर मौजूद चिकित्सकों द्वारा सोनी गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मृतका सोनी गुप्ता तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटी थी। वह राजधानी लखनऊ में एएनएम की छात्रा थी। वर्तमान समय में मृतका के पिता राजकुमार मुंबई में रोजी रोजगार के सिलसिले में रहते हैं। सोनी गुप्ता की असामयिक मौत से परिवार में मातम पसर गया है।


