अनियंत्रित स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की हुई दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग बहेरिया के निकट रविवार की देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के टिनिच चौकी अंतर्गत खलवा बजहिया ग्राम निवासी अमर राजभर 19 की बाइक का स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गया, जिससे अमर राजभर की मौके पर मौत हो गई तथा ग्राम जोगीबारी, थाना वाल्टरगंज निवासी शंकर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!