अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद बस्ती में हिंदुत्व के पुरोधा रहे देशबंधु नंदानाथ उर्फ नंद बाबा के विगत 5 नवंबर को ब्रह्मलीन होने के पश्चात सोमवार को जिला अस्पताल चौराहे पर स्थित मन्नत की देवी मंदिर पर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर श्रीकृष्ण पांडे इंटर कालेज के मैदान में लैंड करने के पश्चात कार द्वारा वह दोपहर दो बजे जिला अस्पताल स्थित नंदाबाबा के मंदिर पर पहुंचेंगे और वहां पर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा में वह अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 89 वर्षीय नंदा बाबा का देहावसान विगत 5 नवंबर को हो गया था। उनका जन्म संत कबीर नगर जनपद स्थित फरेनिया ग्राम में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। वह तीन भाइयों में मझले स्थान पर थे और अपनी पढ़ाई-लिखाई पूर्ण करने के पश्चात वह सन्यास धारण कर लिए थे और काफी दिनों तक उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में भी अपनी सेवाएं दिए थे। बस्ती जनपद में दुर्गा पूजा समारोह को भव्यता प्रदान करने में उनका प्रमुख योगदान माना जाता है।


