सिपाही नें फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत पटखौली राजा ग्राम में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम निवासी एक सिपाही द्वारा अपने घर के कमरे के रोशनदान में गमछे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी केसरी नंदन 52 जो कि वर्तमान समय में बहराइच जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात हैं। वह अवकाश लेकर अपने गांव आए हुए थे और बुधवार को उन्होंने आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों के मुताबिक वह 1994 बैच के सिपाही थे तथा विगत छः माह से बीमार चल रहे थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम नें मौके की गहनता से जांच-पड़ताल किया। साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

error: Content is protected !!