अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार एक माह पूर्व विवाहित हुई प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी उसके ससुराल चला गया और स्वयं को प्रेमिका का भतीजा बताया।

भतीजा बना हुआ प्रेमी
इस दौरान उसे प्रेमिका के ससुराल में रहने की इजाजत मिल गई, दो दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन युवक द्वारा नवविवाहिता दुल्हन के साथ किए जा रहे हरकतों से ससुराल वालों को शक हुआ और उन्होंने उक्त युवक के आने की सूचना दुल्हन के मायके वालों को दिया। दुल्हन के मायके वालों के पहुंचने पर मामले का भंडाफोड़ हो गया और घटना की सूचना धनघटा पुलिस को दी गई।

जहां पर मामला बिगड़ता हुए देखकर दुल्हन नें कहा कि वह बालिग है और अपने प्रेमी के साथ रहेगी। उल्लेखनीय है कि विवाह के बाद युवती का पति कामधंधे की तलाश में दूसरे प्रदेश चला गया है। उक्त प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे के अनुसार मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल उक्त मामले की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।


