अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
किसान इंटर कालेज ओड़वारा में शिक्षक पद पर कार्यरत विवेकानंद शुक्ल को पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा गया है। उक्त उपाधि वीएस हिंदी विद्यापीठ द्वारा उनके हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।
इस दौरान चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से उन्हें वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि को ग्रहण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि विवेकानंद शुक्ल ग्राम कुसरु खुर्द, सेमिरयावां, जनपद संत कबीर नगर के मूल निवासी हैं तथा इनके पिता इंद्रजीत शुक्ल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पद से अवकाश प्राप्त होने के साथ-साथ पत्रकार भी हैं और करीब दो दशक तक वह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती एवं संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे।
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, प्राचार्य डॉ.अनीता मौर्या, काशी प्रसाद पांडेय, तान्या मणि त्रिपाठी, अंशिका दुबे, निशा मौर्या, आराधना यादव, प्रीति, नगमा, अजय चौरसिया, राजीव, अखंड प्रताप पाल, कृष्ण मोहन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


