अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत बेमहरी गांव में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा झोपड़ी में सो रहे एक अधेड़ को गोली मार दिया गया। उक्त घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलावस्था में अधेड़ को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा घायल अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमहरी ग्राम निवासी रामजीत 58 झाड़ फूंक और सोखैती का काम करते थे। शुक्रवार की रात में वह अपने झोपड़ी में सोए हुए थे कि इसी बीच बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों नें सोते समय उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गोलियों से भून दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में दहशत फैल गई। अफरा तफरी के माहौल में मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।
सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी कलवारी संजय सिंह व थानाध्यक्ष दुबौलिया सुनील गौड़ मौके पर पहुंचे और घायल सोखा रामजीत को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सोखा की हत्या आपसी रंजिश में की गई है।


