सोखा हत्याकांड में तीन नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत बेमहरी ग्राम पंचायत के खूनीपुरवा गांव में शुक्रवार की देर रात घर के पास छप्पर में सो रहे रामजीत 58 उर्फ घरभरन सोखा को अज्ञात बाइक सवारों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था, घायलावस्था में रामजीत को परिजन जिला अस्पताल बस्ती ले गए, जहां पर चिकित्सक नें रामजीत को मृत घोषित कर दिया।

उक्त मामले में रामजीत के पौत्र अमित गौतम नें बताया शुक्रवार की शाम करीब छः बजे बाइक से तीन लोग आए हुए थे, और बाबा से मिले भी थे। मृतक की बड़ी बहू ममता देवी के अनुसार रात करीब पौने नौ बजे एक बाइक से तीन लोग आए, और बाबा जहां पर सो रहे थे वहां पर पहुंचे और इसी बीच तेज आवाज हुआ। आवाज सुनकर बाबा के पास पहुंची तो, उनके चेहरे पर खून फैला हुआ था, और मुख से कोई आवाज नहीं निकल रहा था। हल्ला गुहार सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए तब गोली मारने की बात सामने आई।

मृतक रामजीत के पुत्र रमेश के तहरीर पर नगर थाना क्षेत्र के मटेरा गांव निवासी गंगाराम तथा रामजीत के साथ तंत्र-मंत्र का काम करने वाले,राम संवारे निवासी खलवा सहित तीन अन्य बाइक सवारों नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दुबौलिया पुलिस नें छानबीन शुरू कर दिया है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ के अनुसार मृतक के घर के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के जरिए जांच पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!