अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत सोनूपार पुलिस चौकी पर तैनात रहे एक सिपाही की इलाज के दौरान उनके गृह जनपद कुशीनगर में मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनूपार पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल अमरीश प्रजापति विगत दो माह पूर्व अक्टूबर महीने में सोनूपार से कैली मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया था। पिछले दो माह से उनका इलाज लगातार चल रहा था।
इसी दौरान शनिवार को उन्होंने अपने गृह जनपद कुशीनगर में दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि मृतक सिपाही अमरीश प्रजापति साल 2018 बैच के थे। उनके असामयिक निधन से साथी पुलिस कर्मियों सहित अन्य अधिकारियों नें शोक जताया है।


