∆∆∆••• शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना नें किया आयोजन
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मीबाई व नेताजी सुभाष चंद्र बोस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाई गई। जिसमें स्वामी विवेकानंद के विषय में विस्तार से चर्चा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो.राजेश सिंह नें मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि नें स्वामी विवेकानंद की दी गई शिक्षाओं और उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवक व सेविकाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के औचित्य व महात्म्य के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.त्रिलोकी नाथ नें किया। संयोजक डॉ. दिनेश कुमार नें आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
इस दौरान प्रो.गोपालजी कुशवाहा, प्रो.बलराम गुप्ता, मुख्य नियंता डॉ. शिवेंद्र मोहन पांडेय, डॉ. विशाल प्रकाश, डॉ.रंजन कुमार बसाक, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ.संजय गौतम, डॉ. सिद्धार्थ सागर, डॉ.प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ.अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ.केएस पांडेय व डॉ.अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में एनएसएस के प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।


