अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद हरदोई के पाली थाना परिसर में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जब थाने के अंदर बने मेस से खाना खाने के बाद धूप सेंक रही एक महिला को उसके पति नें अवैध असलहे से गोली मार दिया गया। आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े थाना परिसर में हुए उक्त घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें मामले में जांच अधिकारी उपनिरीक्षक विक्रांत चौधरी और महिला आरक्षी संजना राजपूत को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के रामपुर अटरिया ग्राम निवासी अनूप पुत्र रामनाथ और उसकी पत्नी सोनी हरियाणा के गुरुग्राम में काम करते थे। काम करने के दौरान उनकी मुलाकात शाहजहांपुर जनपद के थाना मिर्जापुर अंतर्गत, ग्राम बख्तावरपुर निवासी सुरजीत पुत्र अरविंद नामक युवक से हुई और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। उक्त प्रकरण की जानकारी होने पर अनूप अपनी पत्नी को लेकर गांव चला आया। लेकिन विगत 7 जनवरी को सोनी, सुरजीत के साथ घर से भाग गई।
उक्त मामले में पति अनूप नें सुरजीत के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस नें उक्त प्रकरण में सोनी को रविवार को बरामद कर लिया था और सोमवार की सुबह उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान करीब पौने ग्यारह बजे महिला कांस्टेबल सोनी को थाने के मेस की ओर ले जा रही थी और सोनी के परिजन और पति अनूप उसे घर ले जाने के लिए समझाने आए हुए थे। इसी बीच मौका पाकर अनूप नें अपना आपा खोते हुए अवैध असलहे से सोनी के ऊपर पीछे से फायर कर दिया। थाना परिसर में गोली चलने से हड़कंप मच गया और सोनी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी।
इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे अनूप को पुलिस नें घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया और हत्या में प्रयुक्त अवैध असलहे को भी बरामद कर लिया। मृतका सोनी के एक 13 वर्षीय पुत्र भी है। फिलहाल उक्त घटना नें जनपद के इतिहास में एक नया इबारत लिख दिया है।


