अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स के साथ बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर ज्वैलरी से भरे बैग को लूट लिया। घटना परसीजोत नहर के पास शनिवार की शाम करीब 3 बजे की है। बताया जा रहा कि ज्वैलर्स के बैग में 2 किलोग्राम चांदी और 100 ग्राम सोने के गहने थे। जिसमें से करीब 51 ग्राम सोने के चैन, अंगूठी शनिवार को अमोढ़ा के व्यापारी से बेचने के लिए लेकर आए हुए थे। लुटेरे ज्वैलर्स की बाइक की चाभी भी अपने साथ लेकर चले गए। उसका मोबाइल कुछ दूर ले जाकर पटक दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी अभिनंदन नें घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित से पूछताछ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी कस्बे में जय श्रीश्याम ज्वैलर्स के नाम से थाना क्षेत्र के रेड़वल निवासी शिव कुमार सोनी उर्फ श्यामू पुत्र शंकर सोनी दुकान करते है। शनिवार को वह अमोढ़ा के व्यापारी से 51 ग्राम सोने के गहने बेचने के लिए लेकर आए थे। ज्वैलरी देने के लिए केनौना गए थे। वापसी में बीरपुर गांव जाते समय परसीजोत गांव के पास लूट की घटना हो गई।
बताया जा रहा कि लुटेरे नीले रंग की बाइक सवार पर सवार होकर व्यवसायी का पीछा करते हुई आए थे। सुनसान जगह देखकर परसीजोत गांव के पास बाइक को आगे लगाकर तमंचा दिखाकर रोक लिया। व्यवसायी का गहने वाला बैग, मोबाइल, बाइक की चाबी छीनकर भाग गए। थोड़ी दूर पर उसका मोबाइल फेंक कर बाइक से आसानी से फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। छावनी पुलिस को घटना की जानकारी दिया। ज्वेलरी व्यवसायी से पुलिस कप्तान ने घंटों पूछताछ किया। उसके भाई रामू ने बताया भाई के बैग में दो किलो चांदी, 100 ग्राम सोने के गहने थे। जिसको बाइक लूटेरों ने तमंचे की नोक पर लूट लिया। थानाध्यक्ष छावनी चंदन कुमार ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।


