अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित ज्यूडिशियल इम्प्लाइज क्रिकेट प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला अत्यंत रोमांचक वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश शमशुल हक द्वारा किया गया।

फाइनल मुकाबला ज्यूडिशियल स्ट्राइकर्स एवं लीगल लायंस के मध्य खेला गया, जिसमें दर्शकों को आखिरी गेंद तक रोमांच देखने को मिला। ज्यूडिशियल स्ट्राइकर्स की ओर से कप्तान जैनेन्द्र यादव नें शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्कों एवं 6 चौकों की सहायता से सर्वाधिक 61 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। वहीं लीगल लायंस की तरफ से कप्तान अमित कुमार नें टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया।

मैच का निर्णय अंतिम ओवर में हुआ, जब लीगल लायंस को जीत के लिए 11 रन की आवश्यकता थी। अंतिम गेंद पर रफीक के बल्ले से निकले विजयी रन ने टीम को जीत दिलाई और मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब योगेश प्रताप सिंह नें हासिल किया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 196 रन बनाएं एवं 7 विकेट लिए।
मैच की विशेष बात यह रही कि जनपद न्यायाधीश शमशुल हक द्वारा स्वयं कमेंट्री की गई, जिसमें सहयोगी कमेंटेटर के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि ने भी अपनी भूमिका निभाया।
इस अवसर पर मुख्य दंडाधिकारी आशीष राय, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) संदीप, सिविल जज तनय आकाश, सिविल जज पीयूष कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, केंद्रीय नाजिर अमित श्रीवास्तव, सिविल बार अध्यक्ष अजय कुमार सिंह , बार मंत्री मारुत शुक्ल, सहित अनेक सम्मानित अधिवक्ता तथा जिला एवं सत्र न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
मैच में अंपायर की भूमिका जय प्रकाश सिंह एवं अमित कुमार द्वारा निभाया गया। आयोजन समिति की तरफ से भागवत शुक्ल, जैनेन्द्र कुमार यादव एवं सहयोगी आदर्श श्रीवास्तव, उमेश, संदीप शुक्ल, अरुण मौर्य, रजवंत सिंह, नियाज़ अहमद, विनय तिवारी, कमल, शिवम तिवारी, सचिन नें सभी अतिथियों,खिलाड़ियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


