अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती
उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ मोनिका एस.गर्ग नें सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बस्ती मंडल से संबंधित सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर जनपदों की प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अंतर्गत चलने वाली परियोजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक किया।
इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाले विभिन्न मामलों को तत्काल प्रभाव से वरीयता के अनुसार निपटाए जाएं। साथ ही अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में होने वाले बायो ऑथेंटिकेशन को शीघ्रता के साथ निस्तारित किया जाए। उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्तियों के संदर्भ में विभाग को बहुत अधिकार प्राप्त नहीं हैं, इसी के साथ मदरसों में कार्यरत आधुनिक विषयों के अध्यापकों से संबंधित बजट के बारे में सूचना को विशेष रूप से इंगित करते हुए संबंधित कर्मियों को विशेष रूप से सूचित कर दिया जाए। इस दौरान उन्होंने बस्ती मंडल में चल रही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त किया।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बस्ती मंडल विजय प्रताप यादव, स्थानांतरणाधीन मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति, नवागत मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस., जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बस्ती लालजी यादव, डीएमओ सिद्धार्थनगर तन्मय पांडेय, वक्फ निरीक्षक इफ्तिखार आलम सहित तीनों जनपदों के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।