तीसरा शख्स बलरामपुर जनपद के उतरौला निवासी शुभम श्रीवास्तव बताया जा रहा है
बस्ती जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत दिवाली की रात हुए महिला तहसीलदार के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास एवं मारपीट के मामले में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी द्वारा क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार की अध्यक्षता में गठित टीम की सदस्य पीओ डूडा सुनीता सिंह व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मुंडेरवा कीर्ति सिंह द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया गया है। उक्त रिपोर्ट का अध्ययन कर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शासन को भेज दिया गया है। त्रिसदस्यीय टीम नें जो रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा है उसके अनुसार दोनों महिला एवं पुरुष नायब तहसीलदारों में मित्रवत संबंध था। घटना के दिन दोनों नें शहर के कंपनी बाग स्थित बून्स होटल में एक साथ खाना भी खाया था। व्हाट्सएप चैटिंग में एक तीसरे शख्स की एंट्री मानी जा रही है। जिसने व्हाट्सएप कॉल करके नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल को धमकी दिया था। बाद में महिला नायब तहसीलदार द्वारा धमकाने वाले व्यक्ति को अपना खासमखास बताया था।
उधर पीड़ित महिला अधिकारी नें रविवार देर रात एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें आरोप लगाया है कि उनके सहकर्मी नें सरकारी आवास में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास और हत्या की कोशिश की है। तहरीर देने के 24 घंटे बाद बड़ी मुश्किल से एफआईआर दर्ज की गई।
नायब तहसीलदार पर दुष्कर्म के प्रयास और हत्या की कोशिश का मामला उलझ गया है। महिला अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी में दिलचस्पी न दिखाना सवाल खड़ा कर रहा है। इन सबके बीच घटनाक्रम में तीसरे शख्स की मौजूदगी को लेकर चर्चाएं भी तेज हैं। प्रशासन मानकर चल रहा है कि केस में अन्य पहलू हैं, जो अभी सामने नही आए हैं। इसके लिए जांच कराई जा रही है।
एसडीएम सदर गुलाबचंद्र के अनुसार मामला त्रिकोणीय लग रहा है, लेकिन ज्यादा कुछ बताने के बजाए वह पुलिस की जांच रिपोर्ट सामने आने की बात कहकर टाल गए।
उधर, विभागीय चर्चाओं के मुताबिक बलरामपुर जिले में तैनाती के दौरान उतरौला का रहने वाला शुभम श्रीवास्तव महिला अधिकारी के संपर्क आया था। बतौर प्राइवेट कर्मचारी वह तहसील में काम करता था। बस्ती जिले में तबादले के बाद भी महिला अफसर के संपर्क में रहा। बताया जाता है कि वह दिवाली की रात घटना के समय मौजूद था। उसने जब महिला अधिकारी के मोबाइल फोन पर आरोपी नायब तहसीलदार के बीच हुए व्हाट्स एप चैट को देखा तो भड़क गया।
इसके बाद उसने महिला अधिकारी के मोबाइल फोन से संबंधित अधिकारी को कॉल कर अभद्रता की। बातचीत इतनी आगे बढ़ गई कि आरोपी अफसर भी तैश में आकर महिला अधिकारी के घर में घुस गए। इसी के बाद मारपीट व अन्य घटनाएं हुईं। हालांकि, प्रशासनिक अमला अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। मगर, पुलिस इन बिंदुओं पर गोपनीय ढंग से छानबीन कर रही है।